उत्तराखंड में रविवार को 5890 कोरोना के मामले आए हैं जबकि 24 घंटे में 180 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.02% हो चुका है उधर एक्टिव मरीजों की संख्या 74114 हो चुकी है। राज्य में अब तक 244273 लोगों को कोरोना हो चुका है जिसमें से 161634 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
प्रदेश में 5890 लोग आज करो ना से संक्रमित हुए हैं इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में रहे जहां 2419 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला रहा है जहां 919 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा मौत का आंकड़ा देखें तो राज्य में अब तक 3728 लोगों की मौत हुई है इसमें सबसे ज्यादा देहरादून में 2082 लोगों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*भाजपा विधायक पर चालाई गोली, बाल-बाल बची जान-विधायक -*