कोरोना संक्रमण के आज 6 नए मामले, अब इतने रह गए मरीज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 6 मामले आए हैं, 10 मरीज कोरोना के ऐसे रहे जो आज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी ले गए, एक्टिव मरीजों की संख्या अब प्रदेश में 153 है और सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.04% है। राज्य में आज किसी भी कोरोना के मरीजों की मौत नहीं हुई।

राज्य में एक्टिव केस 153 है और 3 जिले ऐसे हैं जहां आप एक भी मरीज नहीं बचा है इन जिलों में चंपावत टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिला शामिल है। प्रदेश में 10 जिले ऐसे हैं जहां पर एक भी मरीज बुधवार को नहीं मिला है।

*हिलखंड*

*देशद्रोही, भ्रष्टाचारी और पापियों का प्लेटफार्म है कांग्रेस, हरदा पर बड़ा जुबानी हमला-कैबिनेट मंत्री -*

 

देशद्रोही, भ्रष्टाचारी और पापियों का प्लेटफार्म है कांग्रेस, हरदा पर बड़ा जुबानी हमला-कैबिनेट मंत्री

LEAVE A REPLY