उत्तराखंड में उपनल कर्मियों की हड़ताल को लेकर सरकार बेहद गंभीर दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उपनल कर्मियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री और उपनल कर्मियों के बीच बेहतर तालमेल के साथ मुद्दों को सुलझाने के प्रयास किए हैं। इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उपनल कर्मियों की हड़ताल को तुड़वाने के लिए कुछ बेहद गंभीर निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश और उपनल के एमडी से भी मुलाकात कर उपनल कर्मियों के हितों और उनकी मांगों को पूरा करने को लेकर बातचीत की है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी उपनल कर्मी को विभागों से नहीं निकाला जाए, यही नहीं ऐसे उपनल कर्मी जिनको पहले विभागों से हटाया गया है उनको फिर से विभागों में समायोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं साथ ही ऐसे उपनल कर्मियों की सीनियरिटी को पूर्वत ही रखने के भी आदेश दिए गए हैं। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने आगामी कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मियों की मांगों को बेहद गंभीरता के साथ समाधान करने हेतु मंत्रिमंडल की उपसमिति गठित किए जाने का निर्णय लिया है। आगामी कैबिनेट में उस समिति बनाए जाने पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपनल कर्मियों से गुजारिश की गई है कि वह अपनी हड़ताल को समाप्त कर दें और सरकार उनकी मांगो पर गंभीरता से विचार करेगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में रविवार को रहेगा कर्फ्यू, देहरादून नगर निगम में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू, रात्रि कर्फ्यू का समय भी बढ़ाया गया