राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बना उत्तराखंड, हिमाचल के बागी विधायक भारी सुरक्षा के बीच लाए गए ऋषिकेश

राष्ट्रीय राजनीति का अखाड़ा अब उत्तराखंड बनने जा रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि हिमाचल के बागी विधायकों को भाजपा उत्तराखंड लेकर आ गई है। जाहिर है कि अब हिमाचल में चली आ रही उठा पठक का खेल उत्तराखंड से दिखाई देगा। बताया जा रहा है कि हिमाचल के 6 बागी कांग्रेसी विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ ही भाजपा के दो से तीन विधायक भी हिमाचल से चार्टर्ड प्लेन के जरिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं इसके बाद सड़क मार्ग से इन्हें ऋषिकेश ताज होटल भेजा गया है।

 

बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा भी इन्हें दी गई है। आपको बता दे कि सोमवार को विधानसभा द्वारा इन्हें विधायकी से डिसक्वालिफाई किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है ऐसे में इसे ठीक पहले चंडीगढ़ से इन सभी विधायकों को उत्तराखंड लाया गया है। बताया जा रहा है कि क्योंकि उत्तराखंड पड़ोसी राज्य है और यहां पर भाजपा की ही सरकार है ऐसे में उत्तराखंड को भाजपा ने सबसे मुफीद माना और बागी विधायकों को यहां लाया गया।