उत्तराखंड में आज 10 कोरोना मरीजों की मौत, आज कुल 995 नए मरीज मिले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को भी 995 नए मामले आए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लगातार 1000 से ज्यादा मामले आ रहे थे। राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या 388 हो चुकी है। इस तरह शुक्रवार को कुल 10 कोरोना के मंरीज़ों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 29221 लोगों को कोरोना हो चुका है। शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा मामले देहरादून से आए, यहां 281 नए मरीज मिले, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा …जहां 271 कोरोना के मरीज शुक्रवार को मिले। राज्य में क्या रहा बाकी जिलों का हाल पढ़िए हेल्थ बुलिटिन में।

LEAVE A REPLY