उत्तराखंड में कोरोना से 483 हुए आज संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना से आज 483 लोग संक्रमित हुए हैं.. प्रदेश में अब तक कुल 14566 लोग कोरोना ग्रसित हो चुके हैं..जबकि कोरोना से मारने वालों का आंकड़ा भी 195 हो गया है। हरिद्वार में 133 नए मरीज आये हैं, नैनीताल में 97 नए मरीज आये हैं..देहरादून में 82 मरीज आये हैं । देखिये हेल्थ बुलेटिन में पूरी जानकारी।।

अनिवार्य सेवानिवृति को बनी कमिटी, खराब परफॉर्मेंस वाले कर्मी जाएंगे घर

 

LEAVE A REPLY