फॉर्मल रोजगार सृजन दर में उत्तराखंड ने किया बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड की “फॉर्मल रोजगार सृजन” दर वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में 28.6%(Jan-June) के साथ देश में दूसरे स्थान पर है।

उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जिसमें प्रदेश की फॉर्मल रोजगार सृजन दर देश में बेहतर स्थिति में दिखाई दी है। फॉर्मल रोजगार सृजन दर 2022 के मुकाबले 2023 में 28.6%(Jan-June) के साथ देश में दूसरे स्थान पर है।

इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री  @narendramodi के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड रोजगार सृजन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम सभी प्रधानमंत्री के कथनानुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने हेतु अहर्निश कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त युवाशक्ति को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।