वन विभाग के नए मुखिया विनोद कुमार ने लिया चार्ज, देहरादून डीएफओ ने भी संभाली कमान

उत्तराखंड वन विभाग में हुए ताबड़तोड़ तबादलों के बाद आज वन विभाग के मुखिया के तौर पर विनोद कुमार सिंघल ने पदभार संभाल लिया, उधर देहरादून के डीएफओ के तौर पर नीतीश मणि त्रिपाठी ने भी चार्ज ले लिया। हालांकि वन विभाग में खौफ के तौर पर विनोद सिंघल एक दिन पहले ही चार्ज लेना चाहते थे लेकिन किसी कारण से शनिवार को वह चार्ज ले पाए हैं। दूसरी तरफ शनिवार को चार्ज लेने के फौरन बाद उन्होंने अधिकारियों की वन विभाग में ही बैठक बुलाई जहां मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक समेत तमाम दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान बंद कमरे में सभी अधिकारियों से बातचीत की गई माना जा रहा है कि इस दौरान विभाग में विभिन्न कार्यों को लेकर बातचीत हुई, साथ ही अधिकारियों ने नए मुखिया को बधाइयां भी दी।

वन मुख्यालय में पसरा रहा सन्नाटा

उत्तराखंड वन मुख्यालय में राजीव भरतरी के हॉफ का चार्ज छोड़ने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया, महकमे के कर्मचारी प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी के इस तरह मुख्यालय से हटाए जाने पर दुखी दिखाई दिये। आपको बता दें कि प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी बेहद ईमानदार छवि के अधिकारी रहे हैं और कर्मचारी मानते हैं कि उनके कार्यकाल में पॉजिटिव एनर्जी के साथ काम को उनके द्वारा किया गया। लेकिन जिस तरह से अचानक उन्हें हटाया गया उससे कर्मचारी दुखी दिखाई दिए।

 

LEAVE A REPLY