आखिरकार मुख्यमंत्री के नाम की हुई घोषणा, अब ये होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में लंबी कसरत के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री के चेहरे पर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री की घोषणा की गई। राज्य में एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर मोहर लगाई गई है और उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए मौका दिया है।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा चल रही थी इसमें कई चेहरे रेस में शामिल थे लेकिन इन सभी चेहरों को बचाते हुए आखिरकार प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी ने बाजी मारते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में सफलता पाई है।

LEAVE A REPLY