चुनाव नतीजों के बाद हरीश रावत ने क्यों किया EVM मशीन का जिक्र, हरदा का हार पर बयान

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने देश में चार राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे पर अपनी राय रखी है। तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने पर उन्होंने एक तरफ तेलंगाना की जनता को शुक्रिया अदा किया है तो वही तेलंगाना कांग्रेस की मेहनत का जिक्र करते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई की है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए हैरानी पैदा करने वाले हैं खासतौर पर मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे को देखकर तो ऐसा लगता है जैसे ईवीएम मशीन में केवल भाजपा ही मौजूद थी। अपने इस बयान में ईवीएम मशीन का जिक्र करके उन्होंने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया पर इशारों ही इशारों में सवाल खड़े कर दिए। हालांकि चुनाव नतीजे का स्वागत करते हुए उन्होंने हार को स्वीकार किया और कहा कि चुनाव में हार के लिए समीक्षा की जाएगी इसी तरह भाजपा कैसे जीत गई इस पर भी चिंतन होगा।