कांग्रेस के बागियों को हरीश रावत ने क्यों कहा उजाड़ बैल(उजाडू बल्द), भाजपा में उत्पात मचा रहे ये बैल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जुबानी हमले बेहद तीखे और असरदार होते हैं, इस बार नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में गए बागियों पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राजनीतिक अस्थिरता का ड्रामा पैदा कर रही है और 2016 में जिन (उत्पाती बैल)उजाडू बल्द को भाजपा अपने यहांं ले गई, वह बैल अब वहां उत्पात मचा रहे हैं इसमेंं कुछ तो मारखुनी ब्लद ( मारनेेे वाले बैल) भी है जो समय समय पर सींग दिखाते रहते हैं। क्योंकि उन बैलों की आदत दलबदल को लेकर नहींं जाएगी इसलिए भाजपा को लंबे समय तक इनके चलते परेशान रहना होगा। हरीश रावत नेे कहा कि इन लोगों से कोई भी संपर्क नहीं करना चाहेगा क्योंकि पैसे के बल पर दलबदल करने वाले यह लोग राज्य के लिए घातक हैं। और यदि उत्तराखंड का रखना है तो इनसे संपर्क नहीं करना ही ठीक होगा। हरीश रावत ने कहाा कि गैर सेंड में बजट पारित ही नहींं हो पाया है। क्योंकि मुख्यमंत्री खुुद वित्त मंत्री भी हैं और बजट पारित होने के दौरान वे सदन में नहीं थे इसलिए इस बजट की प्रमाणिकता ही सवालोंं के घेरे में है।

 

*हिलखंड*

*गेस्ट टीचर्स की वेतन बढ़ोतरी और नियमितीकरण पर शिक्षा मंत्री का बयान -*

 

 

गेस्ट टीचर्स की वेतन बढ़ोतरी और नियमितीकरण पर शिक्षा मंत्री का बयान

 

 

LEAVE A REPLY