उत्तराखंड में कथित कुंभ घोटाले को लेकर निलंबित किए गए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के यह दोनों ही चिकित्सक फिलहाल निलंबित चल रहे हैं। आपको बता दें कि कुंभ में फर्जी rt-pcr टेस्ट का मामला सामने आया था जिसमें जांच के बाद तत्कालीन मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉ अर्जुन सिंह सेंगर, और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एनके त्यागी को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में अब शासन ने इन दोनों के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी है जिसका इन दोनों ही निलंबित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर जवाब देना है।
आपको बता दें कि फर्जी आरटी पीसीआर टेस्ट मामले का खुलासा एक ऐसी शिकायत के बाद हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को बिना कुंभ क्षेत्र में जाएगी टेस्ट की रिपोर्ट भेज दी गई थी। इस मामले में जब जांच की गई तो एक के बाद एक मामले खुले और पता चला कि तमाम लैब द्वारा फर्जी तरीके से आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट जारी की गई। जिसके बाद जांच की गई तो और भी कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं।
*हिलखंड*
*देहरादून में इस स्कूल के प्रिंसिपल ने नाबालिग से की छेड़छाड़, प्रिंसिपल हुआ फरार -*
देहरादून में इस स्कूल के प्रिंसिपल ने नाबालिग से की छेड़छाड़, प्रिंसिपल हुआ फरार