राज्य कैबिनेट में 18 मुद्दों पर बड़े फैसला
Rte में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला
प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा
सहकारिता विभाग के निर्णय —
राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति,इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त
कैबिनेट ने दी मंजूरी,
लगभग 4866करोड़ का हो सकता है अनुपूरक बजट,
परिवहन निगम के लिए बड़ी खबर,
बस अड्डो की सभी जमीन परिवहन निगम के नाम होगी,
अभी तक सरकार की जमीन लीज पर चल रही है,
स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मिली मंजूरी,
लिसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया,
अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी,