उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा गुरुवार को 12 रहा इस तरह उत्तराखंड में अब तक 1332 कोरोना के मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। राज्य में नए मामलों में भी बेहद तेजी आई है और गुरुवार को नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 830 रही इस तरह राज्य में अब तक 80486 लोगों को कोरोनावायरस अपनी चपेट में ले चुका है।
उत्तराखंड में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या भी 72479 हो चुकी है इस तरह उत्तराखंड में रिकवरी रेट 90.05% है राज्य में कुल सैंपल का पॉजिटिविटी रेट 5.45% बना हुआ है जबकि इंतजार करने वाले लोगों यानी वह सैंपल जिनकी रिपोर्ट नहीं आई है उसकी संख्या 16661 हो गई है।
*