उत्तराखंड में आज कोरोना से पीड़ित कुल 12 लोगों ने अपनी जान गवा दी.. प्रदेश में अब कोरोना के गंभीर मरीज ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं, ऐसे में कोरोना को लेकर चिंताएं और खतरा भी सबसे ज्यादा बढ़ गया है। रविवार तक कुल 257 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी, और यह संख्या अब बढ़कर 269 हो गई है। राज्य में अब तक 19827 लोगों को कोरोना हो चुका है, जिसमे 5887 एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड में आज कोरोना के 592 नए मामले आए हैं। देहरादून 149, हरिद्वार 138, नैनीताल 99 कोरोना के आज मामले आये। देहरादून में मरने वाले 131, हरिद्वार 45, नैनीताल 52 और उधमसिंहनगर में 24 लोगों की जान गई है।
उत्तराखंड में खुलने वाली है नर्सेस की भर्ती, जानिए कब और कितनी होंगी भर्तियां
पुलिस मुख्यालय ने जारी की प्रमोशन पाएं उप निरीक्षकों की सूची, चार साल से था इंतज़ार