विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथियां की घोषित, एमएचआरडी के निर्देशों पर होगी परीक्षाएं

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं के लिए डेट शीट घोषित कर दी गई है.. विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षाओं की तारीख तय करते हुए 14 सितंबर से 12 अक्टूबर तक परीक्षाओं को कराए जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तमाम निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय प्रबंधक ने परीक्षा को लेकर निर्णय लेते हुए 1 सितंबर से पहले सभी परीक्षाएं पूर्ण कराने का फैसला किया था, लेकिन केंद्र सरकार की अनलॉक को लेकर आई गाइडलाइन में विश्वविद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रबंधन को यह परीक्षाएं स्थगित करानी पड़ी। बहरहाल अब नई तारीखें घोषित कर दी गई है और कोविड-19 को देखते हुए तमाम एहतियात बरतते हुए परीक्षाओं की तैयारियों में प्रबंधन जुट गया है।

LEAVE A REPLY