उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में स्थिरता बनी हुई है राज्य में आज यानी मंगलवार को कुल 12 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नही हुई। प्रदेश में अब 156 एक्टिव मरीज रह गए हैं और 8 मरीज ठीक हुए हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 103 कोरोना के मरीज बचे हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां 15 एक्टिव मरीज रह गए हैं। राज्य में 3521 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर एक हजार अट्ठारह कोरोना के मरीज हैं।