उत्तराखंड में कोरोना से हालात हो रहे बेकाबू, बुधवार को 13 मरीज़ों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मामले बेहद ज्यादा बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में आज बुधवार को 1953 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। जबकि राज्य में बुधवार को 13 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश ने गुरुवार को 483 मरीज रिकवर हुए हैं जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10770 हो गई है प्रदेश में रिकवरी परसेंटेज 87.16% है।  सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.59% है। राज्य में अब तक 114024 लोगों को कोरोना हो चुका है। उत्तराखंड में 23233 मरीजों की रिपोर्ट अभी वेटिंग में है।

राज्य में 1953 पिछले 24 घंटे में मरीज आए हैं रोज की तरह आज भी राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा मरीज रहे यहां पर 796 नए मरीज आए हैं दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 525 नए मरीज आए हैं। तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला बना हुआ है यहां पर 205 नए मरीज आए हैं, चौथे नंबर पर उधम सिंह नगर है जहां पर 118 नए मरीज आए हैं।

*हिलखंड*

*देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का हुआ फैसला -*

 

 

देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का हुआ फैसला

LEAVE A REPLY