उत्तराखंड में कोरोना के 147 मरीज, 9 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 11 नए मामले आए हैं जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9 रही और प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 147 हो गई है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा करो ना के एक्टिव मरीज देहरादून में है जहां 108 एक्टिव मरीज है दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा जिला है जहां 13 मरीज है और इसके बाद बाकी सभी जिलों में 5 या इससे भी कम मरीज है। राज्य में अब तक 7403 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य में 393998 लोगों को कोरोना हो चुका है।

LEAVE A REPLY