बुधवार को कोरोना के 13 मरीजों की हुई मौत, 500 पार हुआ आज नए मरीजों का आंकड़ा

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई, इस तरह राज्य में अब तक 1251 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 500 पार कर गया, राज्य में कुल 516 नए मामले बुधवार को सामने आए। इस तरह राज्य में अब तक 75784 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

राज्य में फिलहाल 4255 एक्टिव मरीज है और रिकवरी रेट 90.83% हो गया है। उधर कुल सैंपल में से पॉजिटिविटी रेट 5.54% बना हुआ है। राज्य में 68838 मरीज अब तक अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं।

 

*

 

गड़बड़ी और लापरवाहियों का महकमा क्यों बन रहा वन विभाग

 

 

LEAVE A REPLY