उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा आज और बढ़ा, राज्य में मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। जबकी नए कोरोना मरीजों के रूप में आज 94 लोगों को रिकॉर्ड किया गया । मंगलवार को ही 52 मरीज रिकवर भी हुए, इस तरह प्रदेश में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 930 हो चुकी है और रिकवरी रेट 95.88% हुआ है उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.71% है । राज्य में अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो 98646 लोगों को मंगलवार तक कोरोना हो चुका है । प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 1706 हो चुकी है ।
जिलेवार रिकॉर्ड के रूप में देखे तो सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अब तक देहरादून में ही रिकॉर्ड किए गए, राजधानी में 30279 मरीजों को अब तक कोरोना हो चुका है। इसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में हरिद्वार नैनीताल और उधम सिंह नगर का नाम शामिल है। मरने वालों के लिहाज से भी सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी देहरादून की ही है देहरादून में 972 लोग अपनी जान गवा चुके हैं संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या दूसरे नंबर पर नैनीताल की है जहां 238 लोगों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर नैनीताल तो चौथे नंबर पर उधम सिंह नगर में संक्रमित मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। खास बात यह है कि फिलहाल जिस तरह से आंकड़े बढ़ रहे हैं उसके लिहाज से फिलहाल सबसे ज्यादा आंकड़े हरिद्वार में दिखाई दे रहे हैं यहां एक्टिव मरीज फिलहाल 351 है।
*हिलखंड*
*सल्ट विधानसभा से महेश जीना को टिकट, भाजपा सहानभूति पर जीतना चाहती है चुनाव -*
सल्ट विधानसभा से महेश जीना को टिकट, भाजपा सहानभूति पर जीतना चाहती है चुनाव