उत्तराखंड के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से प्रदेशवासियों के लिए आज अच्छी खबर है दरअसल राज्य में पिछले 24 घंटों में केवल 6 कोरोना के मरीज ही मिले हैं, और सही होने वाले मरीजों की संख्या 7 रही है। राज्य में अब एक्टिव करो ना के मरीजों की संख्या 172 रह गई है उधर सबसे अच्छी बात सैंपल पॉजिटिविटी रेट को लेकर है अब राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.05% रह गया है। रिकवरी प्रतिशत भी 96.02% हो चुका है।

प्रदेश में आज 24 घंटे में 6 मरीज मिले हैं, इसमें अकेले देहरादून में 5 मरीज मिले हैं जबकि एक मरीज पिथौरागढ़ में मिला है। जबकि बाकी 11 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं मिला है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड का जवान सियाचिन में हुआ शहीद, मात्र 24 साल की उम्र में देश पर मार मिटा ये जवान -*

 

उत्तराखंड का जवान सियाचिन में हुआ शहीद, मात्र 24 साल की उम्र में देश पर मार मिटा ये जवान

LEAVE A REPLY