उत्तराखंड का जवान सियाचिन में हुआ शहीद, मात्र 24 साल की उम्र में देश पर मार मिटा ये जवान

उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने देश के लिए अपनी ड्यूटी को निभाते हुए बलिदान दिया है… खबर है कि सियाचिन ग्लेशियर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे वीर जवान के बर्फ की चपेट में आने से शहादत हुई है। पौड़ी जिले के पाबो ब्लॉक में धारकोट गांव के रहने वाले विपिन गुसाईं शहीद हो गए हैं। शहीद विपिन गुसाईं 24 साल के थे और वे बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत थे।

बताया जा रहा है कि बर्फ की चपेट में आने से विपिन गुसाई के सर पर चोट आई थी जिसके बाद वे शहीद हो गए। इस खबर के शहीद विपिन के परिवार को जानकारी दी गयी है, जिसके बाद शोक का माहौल है। विपिन गुसाईं की शहादत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सियाचिन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए  ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं जी के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर समय शहीद के परिवारजनों के साथ है।

*हिलखंड*

*पहली बार पेट्रोल 100 पार, गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल, न पहले जैसी नाराजगी न गुस्सा -*

 

पहली बार पेट्रोल 100 पार, गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल, न पहले जैसी नाराजगी न गुस्सा

LEAVE A REPLY