उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण जान माल को बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल मूसलाधार बारिश के कारण मांडो और निराकोट के ऊपर बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए, ऐसे में निराकोट के साथ मांडो गांव को बेहद ज्यादा नुकसान हुआ है. मांडो गांव में 15 से 20 घरों में मलबा घुस गया है. वहीं, 4 से 5 मकान जमींदोज को हो गए हैं. मांडो गांव में रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है

इस घटना की सूचना जैसे ही प्रशासन को पहुंची, फौरन एसडीआरएफ और पुलिस आपदा की खोज बचाव टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई। उधर मलबे में दबे एक बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. दूसरी तरफ भटवाड़ी विकासखण्ड के कंकराड़ी गांव में भी गदेरा उफान पर आने के कारण एक व्यक्ति के बहने की सूचना है।

खबर है कि रविवार को रात करीब 08:30 बजे उत्तरकाशी जनपद के मांडो, निराकोट सहित कंकराड़ी गांव में बारिश काफी तेज शुरू हो गयी। इसके कारण मांडो गांव के बीचोंबीच बहने वाला गदेरा ओवर फ्लो हो गया।

बताया जा रहा है कि गदेरे में पानी बढ़ते ही लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए, जिसके कारण कई लोगों की जान बच गयी। मांडो गांव में करीब 4 से 5 मकान जमींदोज हो गए हैं. जिसमें देवानन्द भट्ट के परिवार की दो महिलाएं और एक बच्ची का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. जिनकी शिनाख्त माधरी देवी (42 वर्ष), रीतू (38 वर्ष) और कुमारी ईशु (6 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, राहत बचाव टीम ने 4 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भिजवाया है.

वहीं, कंकराड़ी गांव में भी 2 मकान और एक व्यक्ति की बहने की सूचना है. जहां पर तहसीलदार भटवाड़ी और NDRF मौके पर पहुंच कर खोज बचाव अभियान चला रही है. एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मांडो में एक परिवार के तीन लोग लापता हैं. जबकि, कंकराड़ी में टीम के पहुंचने पर पूरी सूचना मिल पाएगी।

*हिलखंड*

*पिथौरागढ़ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ये फैसला -*

 

 

पिथौरागढ़ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ये फैसला

LEAVE A REPLY