IFS बीडी सिंह की प्रतिनियुक्ति होगी खत्म, सुबोध उनियाल ने की ये बात

आई एफ एस अधिकारी बीडी सिंह की प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए उन्हें वन विभाग ने वापस बुलाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, बीडी सिंह फिलहाल बद्री केदार मंदिर समिति में मुख्य कार्य अधिकारी के पद पर तैनात है और पिछले एक दशक से वह इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं, हालांकि मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल के साथ उनका नाम जुड़ता रहा है लिहाजा मौजूदा सरकार में बीडी सिंह के खिलाफ माहौल बनता हुआ भी दिखाई दिया।

आपको बता दें कि बीडी सिंह पर कई आरोप लगाए गए हैं, जिसमें उनका इतने लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर रहना सवालों में रहा है। और भी कुछ मामलों में उनके खिलाफ जांच की मांग की जाती रही है। वैसे अचानक भाजपा सरकार में उनकी प्रतिनियुक्ति को लेकर इस तरह फैसला कई प्रश्न भी खड़े कर रहा है।

LEAVE A REPLY