उत्तराखंड में रविवार को भी कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है, शनिवार को कई क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण नदिया अपने उफान पर हैं। ऐसे में रविवार को भी तेज बारिश की चेतावनी से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि रविवार को पूरे दिन भर तेज बारिश हो सकती है खास तौर पर देहरादून पौड़ी और टिहरी जिले में तेज बारिश का अलर्ट किया गया है। कुमाऊं के जिलों में चंपावत पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में तेज बारिश की आशंका लगाई गई है। ऐसे भी रविवार को भी लोग घरों से बाहर निकलने से पहले बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी का जरूर ख्याल रखें। उधर सोमवार को भी कई जिलों में बारिश के जारी रहने की उम्मीद है।
*हिलखंड*
*ब्यूरोक्रेसी पर बरपा सतपाल महाराज का गुस्सा, एसएसपी को सुनाई खरी खोटी -*
ब्यूरोक्रेसी पर बरपा सतपाल महाराज का गुस्सा, एसएसपी को सुनाई खरी खोटी