शनिवार को फिर आये कोरोना के रिकॉर्ड मामले-आपकी चिंता बढ़ा देगी ये रिपोर्ट

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक बार फिर रिकॉर्ड मामले आए… राज्य में शनिवार को कुल 244 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले। उधर देहरादून में एक 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हो गई। उत्तराखंड में अबतक 5961 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आए हैं यहां कुल 72 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार जिले में कुल 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। नैनीताल जिले में 30 लोगों को कोरोना हुआ। उधम सिंह नगर में 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पिथौरागढ़ में 18 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया। उत्तरकाशी जिले में 12 अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में 6-6, चंपावत में 9, टिहरी में चार, और बागेश्वर में 3 नए मामले आए हैं।

LEAVE A REPLY