उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है, दरअसल प्रदेश में अप्रैल महीने के दौरान करीब 1000 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होने जा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तीन अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां शुरू की जा रही है। इसमें पटवारी, प्रयोगशाला सहायक और मानचित्रकार के पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग काफी समय से एक समान पदों वाली भर्तियों को एक साथ कराने की तैयारी कर रहा है और विभागों द्वारा अधियाचन भेजे जाने के बाद अब तीन अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जानकारी के अनुसार पटवारी- लेखपाल के 450 पद, प्रयोगशाला सहायक के लिए 220 पद और मानचित्रकार के 400 पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी। जिसमें 12वीं पास और ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को आवेदन करने का अवसर मिल पाएगा।।
*हिलखंड*
*त्रिवेंद्र टीम को बड़ी जिम्मेदारियों से किया जा रहा बाहर -*