राजधानी देहरादून में क्रिसमस और नए साल की पार्टी पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। ऐसे में यदि आप देहरादून में किसी बड़ी पार्टी के आयोजन की सोच रहे हैं तो पहले जिलाधिकारी देहरादून के उन आदेशों को पढ़ लीजिए जिसमें साफ तौर पर क्रिसमस और नए साल पर होने वाली पार्टियों को लेकर रोक के आदेश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार कोविड-19 के चलते फिलहाल सामूहिक जगह पर इकट्ठे होने और कार्यक्रमों को आयोजित करने की मनाही रहेगी। जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर के साथ 1 जनवरी को नए साल के आयोजनों के बड़ी संख्या में होने की संभावना है जिससे कोविड-19 का खतरा बढ़ सकता है ऐसे में जिले में इस तरह के किसी भी कार्यक्रम को पूरी तरह से रोकने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
*