उत्तराखंड में कोरोना अब जानलेवा हो गया है, पिछले 24 घंटों में हर घंटे एक मरीज की मौत हुई है। इस तरह राज्य में सोमवार को कुल 24 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में नए मरीजों की संख्या भी आज दो हजार से अधिक रही। सोमवार को कुल 2160 करो ना के नए मरीज मिले। इस दौरान कुल 532 मरीज रिकवर हुए हैं। इस तरह प्रदेश में अब 18864 एक्टिव मरीज हो चुके हैं जबकि रिकवरी परसेंटेज भी घटकर 81.54% हो गया है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी 3.75% है।
प्रदेश में 2160 नए कोरोना के मरीज मिले हैं जिसमें से आज भी रोज की तरह सबसे ज्यादा मरीज राजधानी देहरादून से ही है। लेकिन आज की रिपोर्ट में बाकी कई जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। पौड़ी जनपद में 114 मामलों से सनसनी फैल गई है उधर टिहरी में भी 142 मामले आने से लोग दहशत में हैं। मरने वालों में भी सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में है यहां 1087 मरीज अब तक अपनी जान गवा चुके हैं नैनीताल जिला मरने वालों के लिहाज से दूसरे नंबर पर है यहां पर 258 मरीजों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*दिल्ली में एक हफ्ते का लगा लॉकडाउन, उत्तराखंड में भी लोग लॉकडाउन को लेकर संशय में -*
दिल्ली में एक हफ्ते का लगा लॉकडाउन, उत्तराखंड में भी लोग लॉकडाउन को लेकर संशय में