टीएचडीसी के लिए जेई की परीक्षा आज विभिन्न सेंटर्स पर आहूत की गई, लेकिन देहरादून के जीआरडी इंस्टीट्यूट में टीएचडीसी के जेई पद को लेकर जो परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था वहां पर युवाओं ने जमकर हंगामा किया। युवाओं ने आरोप लगाया कि इस सेंटर पर धांधली की जा रही है और कुछ युवाओं को अलग कमरे में परीक्षा करवाई जा रही है जबकि बाकियों को सेंटर में परीक्षा नहीं दिलवाई जा रही है। आपको बता दें कि जीआरडी इंस्टीट्यूट में परीक्षा सेंटर ने सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक परीक्षा होनी थी लेकिन 10:30 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर युवा खोल ही नहीं पाए, युवाओं का आरोप था कि वह दूर दूर से आए हैं लेकिन इसके बावजूद परीक्षा सेंटर में तकनीकी खामी बताकर उनकी परीक्षा बाधित की गई है। हंगामा होने के बाद सेंटर में होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया और यह परीक्षा बाद में किया जाना बताया गया है।