उत्तराखंड में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत, रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मामले हुए दर्ज

उत्तराखंड में आज कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.. प्रदेश में 24 घंटे के अंतराल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा आया है, जो कि 780 है। यानी 24 घंटों में ही 728 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.. इस तरह उत्तराखंड में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 17277 हो गई है। जबकि अब तक मरने वालों की संख्या भी 228हो गयी है… इस तरह पिछले 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में किस जिले में कितना रहा आंकड़ा और कोरोना बम ने किस जिले को सबसे ज्यादा किया प्रभावित… देखिए उत्तराखंड के इस हेल्थ बुलिटिन मेंP

उत्तराखंडियों का बाल-बाल कर्जे में डूबा-ब्याज के 5800 करोड़ देने भी हुए मुश्किल

 

 

LEAVE A REPLY