चंपावत जिले के लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को भाजपा ने नोटिस जारी कर दिया है.. पिछले काफी समय से पूरन सिंह फर्त्याल सरकार पर ही भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे.. सरकार और पार्टी संगठन को विधायक फर्त्याल ने तब और भी चौंका दिया जब वह विधानसभा सत्र में नियम 58 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव लेकर आए। विधायक का अपनी सरकार के खिलाफ पूरे रूप से मोर्चा खोलने के बाद अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इसका संज्ञान लेते हुए विधायक को नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिए विधायक से पूछा गया है कि जिस तरह के बयान वह दे रहे हैं उसके लिए उन पर क्यों ना अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। खास बात यह है कि इसके लिए विधायक को अब 7 दिनों का समय दिया गया है.. इन 7 दिनों में विधायक को अपना पक्ष रखना है कि क्यों उन्होंने सरकार के खिलाफ मुखर होकर विरोध किया। नोटिस में पड़ी है कि कैसे संगठन ने सख्त रुख अपनाते हुए विधायक से जवाब मांगा है।
IMA में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास
अब आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए 71 पदों पर निकली भर्ती की विज्ञप्ति