उत्तराखंड में ऊर्जा निगम कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर अंतिम फैसला अगले दो हफ्तों में ले लिया जाएगा। आपको बता दें कि बिजली कर्मचारी 20 से ज्यादा मांगों को लेकर पूर्व में आंदोलन कर चुके हैं। यही नहीं कर्मचारियों ने इन मांगों को लेकर हड़ताल तक का रुख भी किया था हालांकि सरकार ने आश्वासन देकर इस हड़ताल को नहीं होने दिया।
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर लगातार विचार चल रहा है। इस मामले पर समय सीमा बताते हुए हरक सिंह रावत ने कहा की अगले दो हफ्तों में कर्मचारियों की मांगों पर अंतिम फैसला कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक रुख के साथ विचार कर रही है लेकिन इस मामले पर जो भी फैसला हो अगले 2 हफ्ते में उसे सार्वजनिक कर दिया जाएग।
जाहिर है कि हरक सिंह रावत कर्मचारियों को इनकी मांगों पर निर्णय किए जाने के लिए आश्वस्त कर रहे हैं लेकिन यह फैसला कर्मचारियों की मांगों के हिसाब से ही होगा यह तय नहीं है।