विधानसभा सत्र के बीच मे सीएम पद से हटने की नही थी उम्मीद-त्रिवेंद्र सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से हटने को लेकर एक बार फिर अपनी बात रखी है, इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर जानबूझकर या अनजाने में मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया है जबकि मेरा कहना यह है कि भाजपा हाईकमान ने विधानसभा क्षेत्र के बीच में मुझे हटाकर मेरी उम्मीदों के विपरीत फैसला लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान उन्हें विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद भी सीएम पद से हटा सकता था लेकिन इस तरह से आनन-फानन में जो फैसला लिया गया उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि हालांकि उन्हें हाईकमान की तरफ से जिस तरह के आदेश मिले उन्होंने वैसा ही किया और फौरन कुर्सी छोड़ दी उन्होंने कहा कि अब उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी या नहीं यह पार्टी हाईकमान को सोचना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश हित में मुख्यमंत्री को बदलना कोई गलत बात नहीं है।

*हिलखंड*

*आज मुख्यमंत्री ने की यह घोषणा, हाउस टैक्स में अब इन्हें मिलेगी छूट -*

 

 

आज मुख्यमंत्री ने की यह घोषणा, हाउस टैक्स में अब इन्हें मिलेगी छूट

 

LEAVE A REPLY