उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट काटने जा रही है… बंशीधर भगत को कुछ ऐसा ही इशारा मिला है.. हालांकि यह इशारा भाजपा की तरफ से नहीं बल्कि विपक्षी दल के दिग्गज नेता हरीश रावत ने दिया है। हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए बंशीधर भगत के दशरथ के प्ले की फोटो पर लिखते हुए कहा है कि बंशीधर भगत सतर्क रहें क्योंकि मंथरा रूपी भाजपा उनके साथ कोई षड्यंत्र कर सकती है।
जाहिर है कि बंशीधर भगत की उम्र को देखते हुए भाजपा कोई फैसला ले सकती है, दरअसल भारतीय जनता पार्टी का उम्र को लेकर अपना एक सिद्धांत है और इस लिहाज से बंशीधर भगत का टिकट कटने की भी उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि बंशीधर भगत परिवार के ही किसी दूसरे व्यक्ति के लिए भी टिकट मांग सकते हैं लेकिन बंशीधर भगत की सक्रियता और उनका स्टाइल देख कर लगता है कि वह 2022 में एक बार फिर चुनाव लड़ना चाहेंगे। जाहिर है कि हरीश रावत का यह ट्वीट बंशीधर भगत को परेशान कर सकता है।
हरीश रावत के ट्वीट से यह भी समझ में आता है कि बंशीधर भगत के टिकट कटने की बात कहकर वह पार्टी के नेताओं को परेशान भी करना चाहते हैं जाहिर है कि आजकल दलबदल का मौसम चल रहा है और ऐसे में कांग्रेस को अनुभवी और बड़े चेहरों की जरूरत है लिहाजा विरोधी दलों के नेताओं को ऐसे हैं और दोस्ताना अंदाज में बात रख कर उनसे सहानुभूति जताई जा सकती है और भविष्य में इसका फायदा भी लिया जा सकता है।
*हिलखंड*
*टिहरी और उत्तरकाशी में नहीं कोई कोरोना का मरीज़ -*