उत्तराखंड में रविवार के दिन 4 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई। इस तरह प्रदेश में अब तक 1285 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है राज्य में रविवार को 424 नए कोरोना के मामले आए हैं प्रदेश में अब तक 77997 लोगों को कोरोना हो चुका है हालांकि 70634 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी दे चुके हैं राज्य में अब भी 5223 कोरोना के एक्टिव मरीज है प्रदेश में फिलहाल रिकवरी रेट 90.56% है वही कुल सैंपल का पॉजिटिविटी रेट 5.48% है।
साप्ताहिक बंदी के दिन शराब खरीदने की छूट, देहरादून में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर