मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत पर जोरदार हमला किया है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि आगामी चुनाव में भाजपा किस तरह से चुनाव में उतरने जा रही है, आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में विकास पर्व की छुट्टी घोषित की थी जिसके बाद राजनीतिक रूप से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई थी, इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पैतृक गांव में दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इगास की छुट्टी दी थी और यह छुट्टी सोमवार को दे दी गई है। लेकिन हरीश रावत का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तो शुक्रवार को छुट्टी दी थी, उन्होंने कहा कि यह छुट्टी टोपी वालों को नमाज पढ़ने के लिए दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सभी का सम्मान करते हैं, लेकिन जो लोग उत्तराखंडीयत को आगे रखने की बात करते हैं, यह बात चुनाव के दौरान ही की जाती है।
इस तरह अमित शाह के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरीश रावत के द्वारा शुक्रवार को छुट्टी रखे जाने के मामले को उठाया है और एक तरह से हिंदू मुस्लिम कार्ड खेलने की कोशिश की है।