उत्तराखंड में कोरोना से अबतक कुल 11940 लोग संक्रमित हो चुके हैं… हालांकि कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 7748 हो गया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन कुल 325 मामले आये हैं… उधर मरने वालों का आंकड़ा भी अब तक 151 हो चुका है। क्या है कोरोना की आज तक की स्थिति देखिए हेल्थ बुलेटिन में।
गलत इनकम बताकर बनाया है राशन कार्ड तो सावधान, खाद्य आपूर्ति विभाग से आपके लिए खबर