गलत इनकम बताकर बनाया है राशन कार्ड तो सावधान, खाद्य आपूर्ति विभाग से आपके लिए खबर

यदि आपके पास राशन कार्ड है और आप सरकारी गल्ले की दुकान से सरकारी राशन ले रहे तो यह खबर आपके लिए है…दरअसल इन दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग अपात्र राशन कार्ड होल्डर्स पर नजर बनाए हुए हैं. देहरादून जिला पूर्ति कार्यालय में बकायदा अपात्र राशन कार्ड रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी भी कर दी गई है…आपको बता दें कि जिन लोगों ने अपने इनकम को लेकर गलत जानकारी दी है, और उसके आधार पर राशन कार्ड बनवा लिया है तो ऐसे लोगों को विभाग चिन्हित करने की कवायद शुरू कर रहा है…विभाग ने बकायदा ऐसे लोगों को मौका देते हुए अपने राशन कार्ड जमा करने के लिए भी कहा है।। देहरादून जिला पूर्ति कार्यालय में तो बकायदा इसके लिए एक बॉक्स भी लगाया है…ताकि अपात्र लोग अपने राशन कार्ड इस बॉक्स में सरेंडर कर सकें।। जबकि ऐसा न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने की भी तैयारी है। जानकारी के अनुसार अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग अपने राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं, जबकि जो लोग अभी नहीं चेते हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार नोटिस देकर कार्रवाई करने की भी शुरुआत की जा रही है।

आपको बता दें कि प्रदेश में राशन कार्ड के रिकॉर्ड ऑनलाइन किए जा चुके हैं और अब रिकॉर्ड के आधार पर इनकम की जानकारी लेकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। हालांकि इससे पहले राशन कार्ड होल्डर को खुद से एक मौका देकर अपने कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है।

 

वीडियो- सकलाना में भूस्खलन की ये वीडियो बेहद खौफ़नाक, रास्ता खोलने को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 

LEAVE A REPLY