कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों नाराज हैं, हरक सिंह की नाराजगी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से उन्हें हटाए जाने से जुड़ी है.. यह नाराजगी अब सार्वजनिक रूप से भी दिखने लगी है… और न केवल हरक सिंह बल्कि विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी को जाहिर कर दिया है। दरअसल आज देहरादून में आयुष हॉस्पिटल का शुभारंभ हो रहा था और इस दौरान मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था यही रही विभागीय मंत्री होने के कारण हरक सिंह को तो क्षेत्रीय विधायक होने के कारण उमेश शर्मा काऊ को भी बुलाया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा इन दोनों नेताओं में कोई भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचा। यह स्थिति तब थी जब दोनों ही नेता देहरादून में अपने आवास पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मीडिया की तरफ से सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने आरक्षण की नाराजगी पर ऐसा बयान दिया जो चाह कर भी नहीं पचाया जा सकता।। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक सिंह की नाराजगी के सवाल पर कहा कि मीडिया नेताओं को लड़ाने का काम कर रहा है और नारद मुनि का काम करते हुए मीडिया ने इस मामले में अपनी भूमिका निभाई है। हालांकि उन्होंने आरक्षण की नाराजगी को यह कहकर स्वीकार कर लिया कि जल्दी हरक सिंह रावत उनसे मुलाकात करेंगे।