कुंवर प्रणव चैंपियन बनना चाहते हैं मंत्री, इस तरह मिली भाजपा को चेतावनी

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के भीतर चल रहे सियासी घमासान में अब कांग्रेस से भाजपा में आए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एंट्री की है, प्रदेश में यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी के बाद खाली हुए मंत्री पद पर अब प्रणव सिंह चैंपियन ने दावेदारी कर दी है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में खुद को मंत्री बनाए जाने की पेशकश की है खास बात यह है कि चैंपियन ने यह बात प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के जरिए मीडिया से कही।

मंत्री बनने को लेकर इस राजनीतिक घटनाक्रम में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गुर्जरों के सहारे मंत्री बनने की कोशिश में जुट गए, चौंकाने वाली बात यह थी कि प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष भाजपा को चेतावनी देते रहे और आगामी चुनाव में नुकसान होने की भी बात कहते रहे लेकिन साथ में मौजूद भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि कुंवर प्रणव सिंह ने भाजपा को दी गई चेतावनी से खुद को अलग किया। जाहिर है कि जो मंत्री पद की सीट खाली हुई है उसको लेकर पार्टी में जद्दोजहद शुरू हो गई है और तमाम विधायक इस सीट को पाने में जुट गए हैं। ऐसे में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी मंत्री बनने के लिए नया दांव खेल लिया है।

LEAVE A REPLY