उत्तराखंड आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ जांच तेज कर दी है आपको बता दें कि मृत्युंजय मिश्रा प्रदेश में कई मामलों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और इस विवादित अधिकारी को धोखाधड़ी के मामले में करीब 2 साल जेल में भी रहना पड़ा है। उधर कोर्ट से जमानत लेकर राहत पाने वाले मृत्युंजय मिश्रा एक बार फिर मुश्किलों में है और इस बार विजिलेंस ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ शुरू की है, वैसे तो मृत्युंजय मिश्रा की कई संपत्तियां पहले ही सीज है। लेकिन इस मामले में उनके जेल में होने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही थी। लिहाजा जमानत पर हाल ही में बाहर आने वाले मृत्युंजय मिश्रा को अब आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बहरहाल इस पूरी परिस्थिति से साफ है कि मृत्युंजय मिश्रा को आने वाले दिनों में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
*हिलखंड*
*अध्यापकों के तबादले को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने दिए ये निर्देश, -*
अध्यापकों के तबादले को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने दिए ये निर्देश,