कोटद्वार क्षेत्रवासियों को सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है दरअसल अब कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के लिए कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है, खास बात यह है कि इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक करोड़ की टोकन मनी भी जारी करने की मंजूरी दी है। वैसे आपको बता दें कि यह सब मुमकिन हो पाया है वन मंत्री और कोटद्वार से विधायक हरक सिंह रावत की उस लड़ाई के कारण जो उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ लड़ी थी। आपको बता दें कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए हरक सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी भिड़ गए थे हालांकि उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने इस मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृति नहीं दी थी। लेकिन आखिरकार हरक सिंह रावत की लड़ाई काम आई है और अब तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी ही कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
कोटद्वार से पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी भी जिस काम को नहीं कर पाए वह हरक सिंह रावत ने कर दिखाया है। यूं तो हरक सिंह रावत को लेकर तमाम तरह की बातें कही जाती है लेकिन जब बात कोटद्वार की आती है तो कंडी मार्ग से लेकर मेडिकल कॉलेज तक वह अपनी ही सरकार से इनको लेकर लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। अच्छी बात यह है कि आखिरकार कोटद्वार के लोगों के लिए एक तरफ कंडी मार्ग पर बात आगे बढ़ी है तो दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के लिए भी स्वीकृति मिलने के बाद यहां पर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं होने की उम्मीद जग गई है।
*हिलखंड*
*अब 15 अप्रैल से सभी कक्षाएं खोलने पर विचार, शिक्षा मंत्री ने नए शैक्षिणिक सत्र पर अधिकारियों से की बात -*