उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज छात्रों और अध्यापकों के साथ ऑनलाइन संवाद किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूल खोले जाने के बाद छात्रों की संख्या को लेकर स्थितियों को जाना तो वहीं शिक्षकों को भी संदेश दिया कि वह कोविड-19 के खतरों को देखते हुए पूरे सावधानी बरतें और एहतियात बरतते हुए छात्रों को पढ़ाएं। वहीं शिक्षा मंत्री ने भी छात्रों और शिक्षकों को कई जरूरी जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को भयमुक्त होकर विद्यालय में आना चाहिए जिससे शिक्षक उन्हें बेहतर एजुकेशन दे सकें व छात्र गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण भी कर सकें।
उधर लंबे समय से रिक्त चल चल रही है हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर डॉ विद्या शंकर चतुर्वेदी को अटैच किया गया है वर्तमान में रुद्रप्रयाग जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे डॉ विजय शंकर। पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए व हरिद्वार में कार्य की अधिकता को देखते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने किए आदेश जारी
*
नेपाल से बिगड़ते रिश्तों के बीच नेपाली छात्रों को लेकर हो रहे खुलासे