उत्तराखंड में पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं को समय से पूरा करने और इसका लाभ लाभार्थियों को समय से मिलने के लिए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत मुख्यालय में तैनात विभिन्न अधिकारियों को जिलेवार जिम्मेदारियां दी गई है ताकि यह अधिकारी जिलों में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अपनी भूमिका अदा कर सकें।
इस दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह महीने में एक दिन जिले के किसी गांव को चयनित कर उसमें दो रात विश्राम सुनिश्चित करें यानी इन अधिकारियों को अब दो दिनों तक इस गांव में रहकर योजनाओं की समीक्षा भी करनी होगी और योजनाओं की यथा स्थिति भी देखनी होगी। अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया गया है कि दिए गए निर्देशों के क्रम में अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा की जानकारी शासन को उपलब्ध कराएं। पशुपालन सचिव BVRC पुरुषोत्तम की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।