ऋषिकेश एम्स में आज मरीजों की उस समय दिक्कतें बढ़ गई जब अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया। बताया गया कि अस्पताल में 600 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन बेड पर थे जिसे कारण ऑक्सीजन का अधिक प्रसन्न होने के कारण यह समस्या आई है। ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने की खबर के साथ ही आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को यहां से दूसरे अस्पतालों के लिए शिफ्ट करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि करीब 50 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है, जबकि अभी प्रेसर लगातार कम होने के कारण बाकी मरीजों को भी शिफ्ट करने को लेकर विचार चल रहा है। एम्स प्रबंधन की माने तो ऑक्सीजन पाइप लाइन में आई दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है और अगले 4 से 5 दिनों में इस समस्या का समाधान पूरी तरह से कर लिया जाएगा। लेकिन सवाल ये उठता है कि पहले से ही ऑक्सीजन बेड की कमी झेल रही राजधानी में अब इन मरीजों को कैसे संभाला जाएगा यही नहीं लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में यह समस्या और भी गहरी हो सकती है।
*हिलखंड*
*आज फिर कोरोना संक्रमण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 127 मरीज़ों की हुई मौत -*
आज फिर कोरोना संक्रमण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 127 मरीज़ों की हुई मौत