रुद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़खाल में 3 साल की मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। दरअसल यह बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी, इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर ले गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्ची अपनी दादी के पास ही खेल रही थी, लेकिन गुलदार ने जिस तेजी के साथ बच्ची पर हमला कर उसे उठाया..कोई कुछ नहीं कर पाया.. गांव में इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। इसके बाद बच्ची की दादी ने शोर शराबा किया तो परिवार के बाकी सदस्यों के साथ गांव वाले भी इकट्ठा हो गए।
इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार की खोजबीन में जुट गई है।
खबर है कि खोजबीन के दौरान गांव के 100 मीटर आगे ही बच्ची का शव भी बरामद किया गया है। प्रदेश में गुलदार के हमले की अब तक ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पहाड़ों पर लगातार ऐसे हमले बढ़ रहे हैं जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।