उत्तराखंड शासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में निजी कंपनियों के जरिए आउट सोर्स के रिक्त पदों पर भर्ती को रोक दिया है.. यह खबर एक अखबार की मुख्य खबर में शुमार है। इसके तहत राज्य में अब विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्स के तहत रिक्त पदों पर निजी कंपनियों के जरिए भर्तियां नहीं की जाएंगी इसके बदले उपनल के माध्यम से सभी भर्तियों को पूरा किया जाएगा। बताया गया है कि निजी कंपनियों की तरफ से विभिन्न विवादों के चलते इस फैसले को लिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की तरफ से जिलों के जिलाधिकारियों को यह आदेश दिए जाने की बात कही गई है। इसके बाद अब सरकारी विभागों में उपनल के जरिए ही भर्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि आउटसोर्स के विभिन्न पदों पर अब भी बड़ी संख्या में भर्ती होनी है और उपनल के पास फिलहाल विभागों की तरफ से कर्मियों की जरूरत से जुड़े आवेदन नहीं किए गए हैं। हालांकि सरकार की तरफ से निजी कंपनियों द्वारा आउटपुट पर भर्ती पर रोक लगाने के बाद जल्दी उपनल में विभागों की तरफ से कर्मियों के मद्देनजर डिमांड भेजी जा सकती है ऐसे में जिन भी युवाओं को इससे संबंधित नियुक्ति चाहिए ऐसे सभी युवाओं को जल्द से जल्द उपनल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंडी व्यंजन का स्वाद चखेंगे उत्तराखंड पुलिस के जवान*