उत्तराखंड में कोरोना के गुरुवार को 4818 नए मामले आए हैं चिंता की बात यह है कि प्रदेश में 4 कोरोना के मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज 3422 रही जबकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24255 हो गई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट आज 14.2 3% हो गया है।
एक बार फिर कोरोना का केंद्र राजधानी देहरादून बन गया है देहरादून में आज भी 1601 कोरोना के मामले आए हैं इस तरह अकेले राजधानी में ही 10124 एक्टिव मरीज हो गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 7460 लोगों की मौत हो चुकी है।